इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 30 मई । आरकेएसडी कालेज के संस्कृत विभाग के 17 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त मेरिट छात्रवृत्ति के लिए किया गया है। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान प्रतिवर्ष संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से संस्कृत विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 8000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत इस वर्ष आरकेएसडी कालेज के संस्कृत विभाग के 17 मेधावी छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है। कुल 1,36,000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि इन विद्यार्थियों को प्राप्त होगी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर सिंह मेहला ने संस्कृत विभाग के समस्त विद्यार्थियों एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विनय सिंघल को बधाई देते हुए कहा कि कि आधुनिक शोध जगत में भारतीय ज्ञान परंपरा को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हो रही है जिसका मूल आधार हमारी प्राचीन संस्कृत भाषा है। डॉ. मेहला ने राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान को इस सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा कालेज के 17 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया जाना संस्थान की ओर से कालेज के शिक्षण गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की उत्कृष्टता पर जताया गया विश्वास है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सह-प्राचार्य डॉ. राजवीर पाराशर एवं डॉ. गगन मित्तल ने भी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
कैथल :आरकेएसडी कालेज के 17 छात्र राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की छात्रवृत्ति हेतु चयनित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


