इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 31 मई । आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के लिए यह गर्व का विषय है कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर सिंह मेहला एवं उप-प्राचार्य व अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. राजबीर पराशर को करियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के अंतर्गत प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की संस्तुति पर हुई है, जिसके पश्चात हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा अंतिम अधिसूचना 28 मई, 2025 को जारी की गई।डॉ. मेहला की पदोन्नति 14 जून, 2016 से प्रभावी होगी। गणित विषय में पीएच.डी. धारक डॉ. मेहला ने कॉलेज में तीन दशक से अधिक का उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं प्रशासनिक योगदान दिया है। वे अनुसंधान, पाठ्यक्रम विकास एवं संस्थागत प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।डॉ. पराशर की पदोन्नति 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी होगी। अंग्रेज़ी साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वान डॉ. पराशर का शोध एवं प्रकाशन में उल्लेखनीय योगदान रहा है। वे हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन में भी नेतृत्वकारी भूमिका निभा चुके हैं।कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी शोरवाला, प्राचार्य, संकाय सदस्य एवं छात्र समुदाय ने दोनों विद्वानों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है।
कैथल :आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के दो वरिष्ठ प्रोफेसरों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

