इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 31 मई । आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल में शैक्षणिक सत्र 2025–26 हेतु चल रही प्रवेश प्रक्रिया को विद्यार्थियों से शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। आज तक कॉलेज में लगभग 1500 पंजीकरण हो चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि यह कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर सिंह मेहला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत कॉलेज में अंतर्विषयक स्नातक कार्यक्रम और उद्योगोन्मुख विषय संयोजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनकी ओर हरियाणा के विभिन्न जिलों तथा पड़ोसी राज्यों के विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “कॉलेज का सुदृढ़ शैक्षणिक रिकॉर्ड, समर्पित शिक्षकों की टीम और समग्र विकास पर हमारा विशेष ध्यान विद्यार्थियों को यहां आकर्षित कर रहा है।”प्रवेश प्रभारी डॉ. विकास भारद्वाज ने जानकारी दी कि प्रवेश सहायता डेस्क पूरी तरह सक्रिय है और विद्यार्थियों व अभिभावकों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “हर दिन सहायता डेस्क पर भारी संख्या में विद्यार्थी मार्गदर्शन के लिए आ रहे हैं। विशेष रूप से हमारे इंटर्नशिप-संलग्न पाठ्यक्रम और प्रमुख उद्योगों व संगठनों के साथ हुए एमओयू विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।”उप-प्राचार्य डॉ. राजबीर पराशर ने कहा कि कॉलेज अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों को बदलते करियर ट्रेंड्स के अनुरूप निरंतर अद्यतन कर रहा है ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए भी बेहतर रूप से तैयार किया जा सके।सहायता डेस्क अवकाशों (छुट्टियों) के दिनों में भी प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को सरलता से पूरा कर सकेइस सकारात्मक रुझान के साथ आर.के.एस.डी. कॉलेज आगामी सत्र में एक बार फिर सक्रिय शैक्षणिक वातावरण और समृद्ध कैंपस जीवन की दिशा में अग्रसर है।
कैथल : आर.के.एस.डी. कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को शानदार प्रतिसाद — अब तक लगभग 1500 पंजीकरण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


