हरित योग के रूप में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 05 जून। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की श्रृंखला निरंतर जारी हैं। वीरवार को विश्व पर्यावरण दिवस को हरित योग के रूप में योग व्यायामशालाओं एवं आयुष संस्थानों में पौधारोपण कर बड़े उत्साह से मनाया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. शकुंतला दहिया ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है। वन विभाग के सहयोग से नीम, एलोवेरा, सहजन, आंवला, जामुन आदि औषधीय पौधे वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर की श्रृंखला में ब्रह्माकुमारी आश्रम, कैथल में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। योग ट्रेनर संदीप सिंह एवं कनिका आयुष योग सहायक द्वारा कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, शीतली एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया, इसके साथ-साथ हाथ, पैरों, घुटनों, कंधों के सूक्ष्म व्यायाम करवाए गए तथा 21 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।डा. शकुंतला दहिया ने बताया कि छह जून को ब्लॉक स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिताओं के लिए आयुष योग सहायकों की टेक्निकल ट्रेनिग आयोजित की गई, जिसमें योगासन की मार्किंग एवं प्रतियोगिता को सुयोजित ढंग से करवाने बारे बताया गया। आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कैथल ब्लॉक पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा के सभागार, पूंडरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजौंद में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कलायत में एमडीएन स्कूल, ढांड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन में राजकीय संस्कृत मॉडल स्कूल, गुहला में प्राइमरी स्कूल में योगासन आयोजित करवाए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक ब्लॉक से छह आयु वर्ग प्रतियोगिता के अनुसार 18 महिलाएं एवं 18 पुरुष जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आगामी आठ जून को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।



