Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : किशोरी की हत्या करके शव सड़क पर फेंकने में आरोपी...

कैथल : किशोरी की हत्या करके शव सड़क पर फेंकने में आरोपी गिरफ्तार

इंडिया गौरव ब्यूरो  रमेश तंवर कैथल 30 मई । किशोरी की हत्या करके शव सड़क पर फेंकने के मामले में सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह तथा एसएचओ गुहला एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा कैथल से आरोपी गांव हंसुमाजरा निवासी मिथुन उर्फ मिट्ठू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला यमुनानगर के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी उसकी 15 वर्षीय बेटी को कुरुक्षेत्र सत्संग में ले जाने की बात कहकर 19 मई को घर से गई थी। अगले दिन जब उसने पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि हम अभी सत्संग में ही है और कल आएगें। लेकिन अगले दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी दौड़ते हुए आई और कहा कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे बेटी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की बात सही मानते हुए उन्होंने अपनी बेटी का संस्कार कर दिया। उसकी पत्नी लगातार एक्सीडेंट की बात बदल बदल कर बता रही थी। रविवार को उसकी बेटी की रस्म क्रिया थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने रोते हुए उसे बताया कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था। उसने बताया कि गांव बकाना निवासी रेखा उसके साथ फैक्टरी में काम करती है। रेखा ने उसकी दोस्ती कैथल के हंसुमाजरा निवासी लाडी के साथ करवाई। इस दौरान एक दिन जब वह रेखा के साथ लाडी से मिलने के लिए गई तो लाडी और उसके बीच शारीरिक संबंध बन गए। उसके बाद भी वह 2-3 बार लाडी से मिलने के लिए गई। एक दिन लाडी ने उसे अपने बेटी को भी लाने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो उसने कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह मेरे व उसके संबंधों के बारे उसके परिवार व अन्य लोगों को बता देगा। यह बात मैंने रेखा को बताई तो उसने भी मुझे यही कहा कि वह अपनी बेटी को उसके पास ले जाए, नहीं तो वह यह बात सभी को बता देगा। रेखा की बातों में आकर 19 मई को वह सत्संग में जाने की बात कहकर अपनी बेटी को लेकर लाडी के पास चली गई। रेखा भी साथ थी। हंसूमाजरा पहुंचने पर लाडी ने मुझे पुड़िया दी। वह पुड़िया मैंने बेटी को खिला दी। इसके बाद लाडी ने मुझसे संबंध बनाए। फिर वह बेटी के कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद बेटी की चीख सुनाई दी। मैं और रेखा कमरे में पहुंचे। लाडी ने एक और पुड़िया दी। वह मैंने व रेखा ने जबरन बेटी को खिला दी। बेटी के मुंह से झाग निकलने लगा। थोड़ी देर में लाडी का भाई रणजीत पहुंचा। उसने गांव के ही डॉक्टर राजेश को बुलाया। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया। इसके बाद बेटी की मौत हो गई। रणजीत ने उनके गांव के ही गाड़ी ड्राइवर रणजीत को गाड़ी लेकर बुलाया तथा उनके पड़ोसी मिठु को भी बुला लिया। योजना अनुसार सभी ने बेटी का शव धौलरा अड्डे पर फेंक दिया। मुझे घर भेज दिया गया तथा उसने घर जाकर एक्सीडेंट की बात बताई। जिस बारे थाना रादौर में जीरो एफआईआर दर्ज करके भेजी गई, जो थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही 2 महिलाओं सहित कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आरोपी मिथुन ने भी उक्त वारदात में आरोपियों के साथ मिलकर योजनाबध तरीके से किशोरी को एक्सीडेंट का मामला बनाने के लिए शव को सड़क पर फेंकने में सहायता की थी तथा वह फरार चल रहा था। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments