Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : किसान बिजेंद्र हत्याकांड में इनैलो का अल्टीमेटम.. परिवार को 2...

कैथल : किसान बिजेंद्र हत्याकांड में इनैलो का अल्टीमेटम.. परिवार को 2 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग


माजरा बोले, किसान हत्या केस में SIT जांच और आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई तो 10 जून को पानीपत मुख्यालय पर होगा बड़ा प्रदर्शन

इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 7 जून। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पानीपत में हुए किसान बिजेंद्र हत्याकांड मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मांग की है कि इस गंभीर मामले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। रामपाल माजरा ने स्पष्ट किया कि मृतक किसान के परिवार को ₹2 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई जा रही, जो बेहद निंदनीय है। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने चेतावनी दी कि अगर 10 जून तक सरकार ने इस मामले में हत्या की धारा मुकदमे में नहीं जाेड़ी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो इनैलो कार्यकर्ता पानीपत जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। कैथल के आर.के.एम. फार्म में शनिवार को इनैलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा पत्रकारों से मुखातिब हुए। यहां किसान सैल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। पत्रकार वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान हितों की लड़ाई को और अधिक मजबूती से लड़ा जाएगा। इसके पश्चात इंडियन नेशनल लोकदल किसान सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और किसान सेल के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह मंजुरा  की मौजूदगी में जिला और हलका स्तर पर किसान सेल के पदाधिकारियों की घोषणाएं की गईं। इस घोषणा से संगठनात्मक ढांचे को नई ऊर्जा मिली है और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान हुई है। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। फूल सिंह मंजुरा ने कहा कि किसान वर्ग इनेलो की रीढ़ है और अब नए पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसान हितों की आवाज बुलंद करेंगे। इनैलो किसान सैल के जिलाध्यक्ष सलिंद्र राणा ने किसान सैल के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि धर्मपाल सिंह को पूंडरी हलका प्रधान, राजबीर ढुल को कलायत हलका प्रधान, बलजिंद्र सिदधू को गुहला हलका प्रधान एवं महीपाल नैन को कैथल हलका अध्यक्ष बनाया गया है। जस्सी बनवाला, धूप सिंह, रोहताश, रमेश, जयपाल सिंह, कुशलपाल साकरा, नफे सिंह पबनावा, जोगिंद्र चहल किठाना, सेवा सिंह ढुंढवा, गोविंद मोर, रोशन शर्मा, जितेन्द्र राणा कलायत, बलवान सिंह खुराना को जिला कार्यकारिणी सदस्य किसान सैल बनाया गया है। सलिंद्र राणा ने बताया कि दशरथ सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जसपाल सिंह, कर्मवीर, रणधीर सिंह, महिंद्र चेयरमैन, श्याम सिंह, जोगिंद्र सरपंच व नरेंद्र सिंह पंच को उपाध्यक्ष, बलबीर सिंह राणा को प्रधान महासचिव, रिज्जक सरपंच प्यौदा, बलराम सिंह, मनोज, करतार सिंह, बीरबल सिंह, बिट्टू ग्योंग व बिट्टू मौण मटौर को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। राज सिंह को संगठन सचिव, रणधीर सिंह, दर्शन सिंह, हुकम सैनी, राममेहर, रवि राणा, राजपाल, बलविंद्र सिंह व सूरजमल को सचिव तथा सुभाष शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इनैलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा व जिला अध्यक्ष अनिल तंवर क्योड़क ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की ताकत ही चुनावी सफलता की कुंजी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments