इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 25 मई । कैथल की दो बहादुर बेटियों ने सेना में लेफ्टिनेंट बन कर कैथल का नाम देश भर में रोशन किया है। दोनों दिव्या पुत्री पूर्व हवलदार दर्शन सिंह निवासी गांव कसान और अंजू रानी पुत्री धर्मवीर सिंह निवासी गांव कोटड़ा ने लेफ्टिनेंट के पद पर शपथ ग्रहण की। दिव्या के पिता इस समय एसबीआई कैथल में सेवारत है तथा अंजू के पिता कृषि करते हैं। इससे पहले गांव बालू की कैप्टन पूनम रानी पुत्री रामेश्वर दास ने ड्यूटी पर रहते हुए दिसंबर 2023 में अपना बलिदान दिया था। इन बेटियों ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं। दिव्या ने गत 24 मई को पूना महाराष्ट्र में बतौर लेफ्टिनेंट शपथ ग्रहण की। दूसरी बहादुर बेटी लेफ्टिनेंट अन्जू रानी ने गत 23 अप्रैल को कोलकाता में शपथ ग्रहण की। इन बेटियों ने बताया कि हम अपने सेना के उच्च अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह से देश सेवा की सीख लेते हुए देश सेवा में हर समय तत्पर रह कर देश का नाम रोशन करेंगे। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि दोनों सेना अधिकारियों को निमंत्रण दिया गया है। यदि ये पहुंच जाती हैं तो एसोसिएशन एक जून को हनुमान वाटिका में होने वाली मासिक मीटिंग में इनको सम्मानित करेगी। साथ ही जिला कैथल के सैनिकों, अर्ध सैनिक बलों के पुत्र, पुत्री, पोते व पौत्रियों को भी सम्मानित किया जाएगा जो सत्र 2024-25 में दसवीं और बारहवीं में टॉप टैन में रहे। कैथल के सैनिकों के वे बच्चे जो नेशनल लेवल पर खेलों में विजेता रहे हैं उन सभी को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव जे डब्ल्यूओ दलबीर सिंह, सूबेदार मेजर राम फल चहल, रिसालदार मेजर खजान सिंह, रिसालदार कर्मवीर सिंह भाल, पूर्व सैनिक सिपाही फौजी कर्मवीर, दफेदार बलदेव सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
कैथल की दो बेटियों ने सेना में लेफ्टिनेंट बन कर रचा इतिहास
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


.jpg)