कैथल का सरकारी अस्पताल है बीमार ..
शौचालय से लेकर हर वार्ड में गंदगी का आलम।
मरीजों से लेकर अस्पताल को लेकर,
भाजपा सरकार बनी है जालिम।
डॉक्टरों के खाली पद से लेकर दवाइयों की कमी के कारण मरीज परेशान,
10 साल से चेता रहे हैं, लेकिन भाजपा व मुख्यमंत्री नायब सैनी बन बैठे अनजान।
1.मरीजों से लेकर तिमारदारों, स्टाफ व डॉक्टरों को झेलनी पड़ रही परेशानी
2.सिविल अस्पताल के शौचालय की हालत खस्ता, गंदा पानी भरा, दरवाजे तक टूटे पड़े
3.शौचालय से लेकर वार्डों तक गंदा पानी भरा पड़ा।
4.लेबर वार्ड, एक्स-रे जोन, ओपीडी हॉल, अलग-अलग वाडों से लेकर इमरजेंसी में भी शौचालयों की हालत है.

