इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 2 जून। थाना तितरम क्षेत्र में पति द्वारा गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के मामले की जांच थाना तितरम एसएचओ एसआई कृष्ण कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सेगा निवासी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पातड़ा जिला पटियाला पंजाब निवासी बच्चन सिंह की शिकायत अनुसार उसके पास 4 लड़की व 1 लड़का हैं जिसमें उसने 2 लड़कियों की शादी गांव सेगा में की हुई थी। जो 15 मई को उसके लड़के की शादी में उसकी लड़की राजेंद्र कौर उर्फ रजनी व दामाद सेगा निवासी रमेश भी आए हुए थे। शादी में डीजे पर गाना बजने को लेकर उसकी लड़की राजेंद्र कौर व दामाद रमेश में कहासुनी हो गई। जिसके कारण उसी रात उसका दामाद रमेश शादी में जो बेज्जती हुई हैं, उसका नतीजा तेरे परिवार को भुगतना पड़ेगा यह बोलते हुए दोनों वापिस गांव सेगा में चले गए। जिस बात की रंजिश रखते हुए उसके दामाद रमेश ने उसकी लड़की राजेंद्र कौर को गला दबाकर हत्या कर दी। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
कैथल : गला दबाकर पत्नी की हत्या
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

