इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 30 मई । इंडियन नेशनल लोकदल की वरिष्ठï महिला नेत्री बबीता चैाधरी ने कहा कि घर-घर सिंदूर बांटने की बात कह कर प्रधानमंत्री ने देशभर की सुहागिनों का अपमान किया है। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बबीता ने कहा कि मांग का सिंदूर महिला की आबरू, सम्मान और पति के प्रति स्नेह का प्रतीक है। पति के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष को किसी भी महिला को सिंदूर भेजने का अधिकारी नहींं है, यह महिला के सुहाग का अपमान है। कोई भी दूसरा आदमी किसी महिला को सिंदूर कैसे भेज सकता है। सिंदूर भेजने की बात बोलकर प्रधानमंत्री ने दिखा दिया है कि उन्हें और उनकी पार्टी को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि घर-घर सिंदूर भेजने की बजाय घर-घर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधा घर-घर भिजवाएं। प्रधानमंत्री सिंदूर भेजने का प्रचार करके यह जताना चाहते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चला कर बहुत बड़ा काम किया है जबकि ऑपरेशन सिंदूर सेना की कामयाबी है ना कि प्रधानमंत्री या भाजपा की। उन्हें चाहिए की सेना का सम्मान करते हुए उन सैनिकों और शहीद परिवारों को सम्मानित करें जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान की बाजी लगाई। इस प्रकार के बयान देना प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।
कैथल: घर-घर सिंदूर बांटना देशभर की सुहागिनों का अपमान है : बबीता
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


