इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 जून। जाट हाई स्कूल सोसायटी के चुनाव में रणदीप सुरजेवाला व रामपाल माजरा के संयुक्त प्रत्याशियों का पूरा पैंनलरणदीप सिंह सुरजेवाला व इनेलो पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा की सहमति अनुसार पैनल के सांझे उम्मीदवार प्रधान पद पर राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा ने जीत दर्ज की। सोसायटी के 74 कॉलेजियम मेंबरों ने चुनाव में अपना मत का प्रयोग किया। प्रधान पद पर राजकुमार बैनीवाल निवासी बुढ़ाखेड़ा ने अपने प्रतिद्वंद्वी मेहर सिंह मौन को 30 मतों के अंतर से शिकस्त दी। प्रधान पद पर राज कुमार बैनीवाल को 52 वोट प्राप्त हुए। उपप्रधान बलजिंदर बनवाला को 53, सचिव एडवोकेट रश्मि ढुल 58 और कोषाध्यक्ष पद पर बलकार नैन 50 वोट प्राप्त हुए। दूसरे पैनल में से प्रधान पद पर मेहर सिंह मौन को जीत गया। इसमें जयप्रकाश जेपी के उम्मीदवारो को करारी शिकस्त मिली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद 22 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपप्रधान पद पर सतीश अटैला को 21, सचिव पद पर गुरनाम ढुल पाई को 16 और कोषाध्यक्ष पद पर राजपाल लैल्लर को 24 वोट प्राप्त हुए। चुनाव जीतने के बाद सभी उम्मीदवार किसान भवन पर विधायक आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला का धन्यवाद करने पहुंचे और तत्पश्चात रामपाल माजरा के निवास पर जाकर भी शुक्रिया अदा किया। चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवारों ने इस जीत का श्रेय रणदीप सिंह सुरजेवाला, रामपाल माजरा, सुदीप सुरजेवाला व समाज के लोगों को दिया। नवनियुक्त प्रधान राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा ने कहा कि सभी मेंबरों को साथ लेकर संस्था व शिक्षण संस्थान की भलाई के लिए कार्य किए जाएंगे।
कैथल : जाट हाई स्कूल सोसायटी चुनाव में जीता सुरजेवाला व माजरा का पैनल
राजकुमार बैनीवाल जाट स्कूल हाई सोसायटी के प्रधान भारी मतों से विजयी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


