इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 30 मई । सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान समयबद्ध किया जाए। जिन विभागों में शिकायतों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है, उनके त्वरित निपटान के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। कुछ शिकायतें कई विभागों से संबंधित होती हैं, ऐसे में संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि समस्याएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें। सभी अधिकारी समीक्षा बैठक से शिकायत से संबंधित अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट साथ लेकर आएं। समाधान शिविर के साथ-साथ जनसंवाद पोर्टल व सीएम विंडो पोर्टल संबंधी शिकायतों को भी अधिकारी गंभीरता से निपटाएं। सीटीएम गुरविंद्र सिंह शुक्रवार को राज्य स्तर पर वीसी के माध्यम से हुई समीक्षा के बाद लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस हाल में सभी विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशन में प्रत्येक सोमवार व वीरवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम हैं। लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान मुहैया करवाना जिला प्रशासन व सरकार की प्राथमिकता है। सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। इसके अलावा सीएम विंडो तथा जन संवाद पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का भी निर्धारित समय अवधि में समाधान किया जाए। कोई भी शिकायत ऑवरड्यू न होने पाए। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत दोबारा न खुले, इसके लिए पहली बार में ही शिकायतकर्ता से संतुष्टि प्राप्त की जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, बिजली, जनस्वास्थ्य, श्रम, शिक्षा, विकास एवं पंचायत विभाग सहित कई विभागों की शिकायतों की विभाग अनुसार समीक्षा की।उन्होंने बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को प्रातः: 10:00 से 12:00 बजे सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किए जाते है। हर शुक्रवार को इस संबंध में शिकायतों की समीक्षा की जाती है। इस अवसर पर जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितु लाठर, डीआरओ चंद्रमोहन, डीडीए बाबू लाल, एलडीएम एसके नंदा, समाज कल्याण अधिकारी सुदेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कैथल : जिन विभागों से संबंधित अधिक शिकायतें हैं, वे त्वरित निपटान के लिए करें विशेष प्रयास: सीटीएम गुरविंद्र सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


