कैथल में आमजन को नशा ना करने बारे किया जागरूक.. नशा ना करने बारे जागरूक करती पुलिस टीम..
कैथल, 18 दिसंबर (विकास कुमार): कैथल जिला को नशा मुक्त बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ पुलिस विभाग द्वारा हर प्रकार के नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त अभियान का आगाज जारी है। एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में गठित की गई एसआई कर्मबीर सिंह,एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही रीतु तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम गांव-गांव जाकर विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से युवाओं सहित आमजन नशा के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को उक्त पुलिस टीम ने सांघन, पाडला, गुहणा, सजुमा, कुतुबपुर व बैंक कॉलोनी कैथल में आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसका सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशा शरीर में रोगों तथा आपराधिक गतिविधियों की जड़ है। नशा का सेवन करने वाला व्यक्ति समाज में अपना मान सम्मान खो देता है। नशा से आर्थिक नुकसान के साथ साथ शारीरिक नुकसान भी होता है। इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। नशा मुक्ति अभियान की सफलता के लिए हम खुद सही होंगे तो समाज खुद-ब-खुद सुधर जाएगा। नशा मुक्ति के लिए समाज सहयोग चाहिए होगा। पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। किसी भी प्रकार के नशा तस्कर की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। गावों में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए निरंतर तौर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाएं।


