इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,7 मई : स्पेशल पुलिस अफसर (एस.पी.ओ.) के लिए कैथल जिला में रिक्त हुए 21 पदों पर भर्ती हेतु 11 मई रविवार की सुबह 8 बजे पुलिस लाईन में भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया शुरु की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक व केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी, भूतपूर्व एचएसआईएफ के सिपाही तथा एचएपी बटालियन 819 के चयनित उम्मीदवार शामिल हो सकते है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी की अध्यक्षता में भर्ती बोर्ड गठित किया गया है। एस.पी.ओ. पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 25 से 50 वर्ष के मध्य तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। एसपीओ का वेतनमान 20 हजार रुपए प्रतिमाह रहेगा। स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार 11 मई रविवार को सुबह 8 बजे पुलिस लाइन कैथल में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उक्त दस्तावेजों की दो-दो सत्यापित प्रतियों को साथ लेकर पहुंचे, जिनमें सर्विस बुक की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 6 पासपोर्ट साईज फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेज शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि एसपीओ पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार रविवार की सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पुलिस लाईन में भर्ती बोर्ड के समक्ष समय पर पहुंच कर चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है। प्रवक्ता ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारियों का चयन हरियाणा पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 21 में उल्लेखित शर्तों के अनुसार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार यह भर्ती एक साल के अनुबंध के आधार पर होगी।
कैथल जिला पुलिस में रिक्त हुए 21 पदों पर एसपीओ भर्ती प्रक्रिया 11 मई रविवार की सुबह 8 बजे पुलिस लाइन कैथल में
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


