हरियाणा प्रदेश / कैथल, 15 अप्रैल। डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शुरू हुई साइक्लोथॉन यात्रा आगामी 22 अप्रैल को कैथल जिला में प्रवेश करेगी। यह यात्रा नशे के खिलाफ शुरू की गई एक मुहिम है, जिसमें जन-जन की भागीदारी अहम है। सभी विभाग आपसी तालमेल से इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डीसी प्रीति ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरू हुई इस साइक्लोथॉन यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी इस यात्रा को सफल बनाए। जिला में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा का प्रभावी संदेश जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को जिले में ढांड, फरल, पूंडरी व मूंदड़ी से होते हुए कैथल शहर में प्रवेश करेगी। इसके बाद 23 अप्रैल को कलायत से जींद जिले की ओर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेजों, एनजीओ, केमिस्ट एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र, एंटी नारकोटिक्स टीम, ड्रग फ्री गांव के सरपंचों आदि को इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। इस यात्रा में भाग लेने के लिए वैबसाईट https://uday.haryana.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।
कैथल जिला में 22 अप्रैल को प्रवेश करेगी नशे के खिलाफ शुरू की गई साईक्लोथॉन यात्रा-आमजन करें भागीदारी : डीसी प्रीति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


