व्यक्ति अपने ज्ञान, कौशल एवं प्रतिभा के बल पर बुलंदियां छू सकता है : प्रीति
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में निशक्त व्यक्तियों की सहायतार्थ सहायक उपकरण एवं आधुनिक कृत्रिम अंग, मोटराईज्ड तिपहिया साईकिलें, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, बैसाखी, कृत्रिम हाथ, पैर, आधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान करने के लिए एल्मिकों, सहायक उत्पादन केन्द्र चनालोन मोहाली द्वारा माप लिए गए। इस शिविर में कैथल के 289 निशक्त व्यक्तियों को पात्र पाया गया। इन पात्रों को न्यू रैडक्रास भवन में मुख्य अतिथि प्रीति उपायुक्त एवं महेश जोगी महासचिव भारतीय रैडक्रास सोसायटी राज्य शाखा ने 69 मोटराईज्ड तिपहिया साईकिलें, 63 तिपहिया साईकिलें, 168 श्रवण यन्त्र, 32 व्हील चेयर ,1 कमोड व्हील चेयर, 64 बैसाखी, 87 छड़ी, 6 एलएस बेल्ट, 1 सिलिकॉन कुशन, 32 नी ब्रेस, 7 सीपी चेयर, 6 रोलेटर, 4 टीएलएमकिट और 70 अन्य आधुनिक कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स वितरित किए गए। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति अपने ज्ञान, कौशल एवं प्रतिभा के बल पर सफलता की उच्चतम बुलंदियों को छू सकता है तथा देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। उपायुक्त ने बताया कि स्वयं सेवकों की कोई कमी नही है, हमें निस्वार्थ भाव के साथ जनहित कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
289 दिव्यांगजनों के उपकरणों पर खर्च हुई 54.28 लाख की राशि : सचिव
रामजी लाल सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी ने बताया कि 289 दिव्यांगजनों के उपकरण पर 54.28 लाख की राशि खर्च हुई है जिसका वहन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया। उपायुक्त ने बताया कि दिवयांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से उनके कल्याण और पुर्नवास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। समारोह में मुख्यत: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिकों और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन एवं भारतीय रैडक्रास कैथल के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त समारोह का आयोजन अशोक साहू पीएंडओ अधिकारी एल्मिकों, कृष्ण क्वालिटी इन्चार्ज, श्याम बंसल प्रमुख समाजसेवी, चन्द्रगुप्त गोयल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी केैथल से बीरबल दलाल पवन कुमार उपअधिक्षक, ललित, डा. अनिल एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।


