हरियाणा प्रदेश / कैथल 15 अप्रैल । द माइलस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में सहोदय स्कूल कॉम्पलैक्स की पहली मीटिंग हुई। मीटिंग में कैथल के सीबीएसई स्कूलों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से गवर्निंग बॉडी का गठन किया गया। प्रधान पद पर अंजु तलवार प्रिंसीपल ओएसडीएवी स्कूल, उप प्रधान के पद पर सिस्टर जया परेरा प्रिंसीपल लिटिल फ्लावर विजिटेशन कोंवेंट स्कूल, महासचिव के पद पर अतुल शर्मा प्रिंसीपल द माइलस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सचिव के पद पर तनु पुनिया प्रिंसीपल इंडस पब्लिक स्कूल, कैशियर के पद पर रंजु गुप्ता प्रिंसीपल इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल, डिप्टी कैशियर पद पर संजीव शर्मा प्रिंसीपल एसएसबाल सदन स्कूल सीवन को नियुक्त किया गया। इन स्कूलों के अतिरिक्त मीटिंग में अंतु गंभीर प्रिंसीपल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, निवेदिता भट्टï प्रिंसीपल आरकेएसडी स्कूल, अमरजीत कौर प्रिंसीपल श्री गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल, डा. नीना मेहता प्रिंसीपल डीएवी स्कूल सीवन मौजूद थे। सभी के सुझावों को मिलाकर एक्टीविटी कैलेंडर का निर्माण किया गया।
नवनियुक्त प्रधान अंजु तलवार ने सभी कमेटी मैम्बर्स को बधाई देते हुए कहा कि सहोदय स्कूल कॉम्पलैक्स कैथल का एकमात्र उद्देश्य बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा।


