इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 31 मई । 31 मई को महानिदेशक कारागार, हरियाणा के निर्देशानुसार एवं आयुष विभाग के सौजन्य से और अधीक्षक जेल, कैथल की अगुवाई में जेल में योग करवाया गया। इस अवसर पर जेल के सभी अधिकारी, कर्मचारियों व जेल में बन्द पुरूष बन्दियों को सन्दीप राजराणा व सतीश कुमार योग सहायक द्वारा योग अभ्यास करवाया गया तथा महिला कर्मचारियों व महिला बन्दियों को श्रीमति कनिका द्वारा महिला वार्ड में योग अभ्यास करवाया गया। अशोक कुमार अधीक्षक जेल द्वारा बताया गया कि योग करने से आप अपने शरीर और मन को स्वस्थ व सुदृढ़ बनाकर तनावमुक्त रह सकते हो। जेल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व जेल में बन्द बन्दियों द्वारा बड़े ही सौहार्द पूर्ण माहौल में योग किया। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार उप-अधीक्षक जेल, नरेश कुमार सहायक अधीक्षक जेल व जेल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



