इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 1 जून। गांव अजीमगढ में खेतो से ट्रांसफार्मर चोरी मामले की जांच पुलिस चौकी महमुदपुर प्रभारी एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बक्शीवाला जिला मानसा पंजाब निवासी अजय उर्फ अजु को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिजली विभाग गुहला एसडीओ राहुल यादव की शिकायत अनुसार 7 अगस्त 2023 की रात्री अज्ञात व्यक्ति गांव अजीमगढ निवासी अवतार सिंह की खेतो से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही 3 अन्य आरोपी पातड़ा पंजाब निवासी विक्रम, राजकुमार व कर्ण गिरफ्तार किए जा चुके है। मुख्य आरोपी विक्रम सिंह की पत्नी अजय के चाचा की लड़की है। जो अजय विक्रम व अन्य के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर चोरी व खेतो से तार चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। बता दें कि मई 2024 में सीआईए-1 पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी विक्रम, राजकुमार व कर्ण को काबू करके ट्रांसफार्मर चोरी तथा खेत से तार चोरी की करीब 152 वारदातें सुलझाने में सफलता हासिल की गई थी। आरोपी अजय भी उक्त आरोपियों के साथ 100 से ज्यादा चोरी की वारदातों में शामिल था। आरोपी अजय अब तक फरार चल रहा था, जिसे अब चौकी महमुदपुर पुलिस द्वारा काबू किया गया है। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी अजय को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैथल : ट्रांसफार्मर का सामान चोरी आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


