Tuesday, December 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : डा. गिल ने बताई तंबाकू से होने वाली हानियां

कैथल : डा. गिल ने बताई तंबाकू से होने वाली हानियां

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 31 मई । विश्व तंबाकू निषेध दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ में मनाया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ जितेंद्र गिल ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियां व बहुत बड़ी बीमारी जैसे कैंसर इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी व भविष्य में कभी भी तंबाकू सेवन न करने हेतु अपील की। उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश बारे बच्चों को गर्मी से बचने हेतु उपाय जैसे अधिक से अधिक पानी पीना, बिना पानी पिए घर से बाहर न निकलना, सिरसम वृक्ष के पत्ते व पार्क में पाई जाने वाली दूब इत्यादि के सेवन से गर्मी से बचाव इत्यादि के उपाय भी बताए। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र पुरी ने बच्चों को धूम्रपान ना करने के लिए प्रेरित किया व कहा कि इससे धूम्रपान करने वाले के साथ-साथ पूरे परिवार को भी इसके नतीजा भुगतने पड़ते हैं। सीनियर लेक्चरर हरदीप ने बच्चों को धूम्रपान इत्यादि से बचने के लिए योग व आयुर्वेद का सहारा लेकर अपने शरीर व मन को मजबूत करने हेतु मार्गदर्शन किया। मैडम प्रवेश ने बच्चों को तंबाकू का सेवन न करने हेतु शपथ दिलाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments