इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 : अप्रैल हरियाणा राज्य परिवहन कैथल डिपो सांझा मोर्चा की मीटिंग बस स्टैंड परिसर में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान सांझा मोर्चा सतनाम, अमित कुमार, अनिल कुमार, ईश्वर मोर, विमल शर्मा ने की और मंच का संचालन डिपो सचिव मनदीप कुमार, कृष्ण गुलयाना, सुनील कुमार, परवजोत, कपिल शर्मा ने किया। आज की मीटिंग में राज्य नेता कृष्ण किछाना, विक्रम गुहना, सुरेश करोड़ा, महावीर संधु, सुशील कुमार, प्रवीण कुमार, बलवान कुंडू, अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार ने 362 मार्गों पर प्राईवेट रुट परमिट को रद्द करने की मांग को माना था लेकिन अभी तक 362 रुट परमिटों को रद्द नहीं किया। उन्होंने मांग की कि रोडवेज विभाग में पक्की भर्ती की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेके पर इलेक्ट्रिक बस न लेकर रोडवेज विभाग के बेड़े में नई बसों की संख्या बढ़ाई जाए। इन मांगों को लेकर 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे से लेकर चौबीस घंटों की भूख हड़ताल में सांझा मोर्चा राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर कैथल डिपो के कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस मौके जय भगवान, दिलबाग खरक, अरुण कुमार, कमल, देवेन्द्र, हीरा लाल, विकास आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कैथल डिपो सांझा मोर्चा की भूख हड़ताल 21 को
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


