इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 31 मई । सिविल सर्जन डॉ रेनू चावला ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यालय में सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर तम्बाकू सेवन नहीं करने बारे शपथ दिलाई गई। सिविल सर्जन रेनू चावला ने कहा कि “तम्बाकू कंपनियों के बहकावे में ना आये, तम्बाकू व निकोटिन के उपयोग से बचे”। विभाग द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य केवल जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू मुक्त बनाना है ।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह विभाग की इस मुहिम में सहयोग करे, क्योंकि तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां जैसे कि केंसर, लकवा, हृदय रोग होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर नीरज मंगला की अध्यक्षता में गठित टीम ने शहर की कई दुकानों में गैरकानूनी ढंग से लगे हुए तंबाकू उत्पादों के बोर्ड को उतरवाया तथा दुकानदारों की चेतावनी दी। इस मौके पर डॉ दीपक चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार व कुशल टीम में शामिल थे। इस उपलक्ष्य पर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तम्बाकू के नुकसान बारे में जागरुक किया गया व तम्बाकू सेवन नहीं करने बारे शपथ ली गई।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा रोडवेज व पुलिस विभाग द्वारा विशेष चालान मुहिम चलायी गई व कोटपा का उल्लघन पाए जाने पर दोषी 47 व्यक्तियो के चालान करके 2930/- रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जिला नागरिक अस्पताल कैथल में तम्बाकू उपभोगताओं की तंबाकू छोड़ने बारे मुफ्त काउसलिंग सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के बारे में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा पोस्टर/भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कैथल :तम्बाकू कंपनियों के बहकावे में ना आये, तम्बाकू व निकोटिन के उपयोग से बचे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


