कर्मचारियों को चेताया : लापरवाही किसी कीमत पर सहन नहीं होगी..
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 30 मई । नवनियुक्त डीएमसी सुशील कुमार ने अपना पदभार संभालने के बाद ने आज नगर परिषद कैथल का औचक निरीक्षण किया। एकाएक डीएमसी को अपने बीच पाकर कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। निरीक्षण के दौरान डीएमसी ने पूरे नगर परिषद स्टाफ तथा अन्य कमरों में जाकर चेकिंग की तथा पाया की फाइलें इधर-उधर बिखरी हुई थी तथा बैठने की भी पूरी व्यवस्था नहीं थी। डीएमसी ने निर्देश दिए की जल्द से जल्द सभी फाइलों को ढंग से कैटलॉग के हिसाब से रखा जाए और लोगों को कोई भी समस्या ना आए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएमसी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की लापरवाही किसी भी काम में सहन नहीं होगी तथा प्राथमिकता के आधार पर लोगों के काम करें। उन्होंने कहा कि 15 दिन में सबको नजर आएगा कि शहर में कुछ काम हुआ है और जल्दी पूरे शहर का दौरा करना शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सैनिटेशन, जन्म प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, बिल्डिंग संबंधित सभी दस्तावेजों को लेकर जनता को परेशानी नहीं आनी चाहिए। सरकारी हिदायतों तथा नीतियों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए ।


