जिला को नशा मुक्त बनाना उद्देश्य..
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 2 जून। नशा मुक्त मुहिम तहत कैथल पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तहत एसपी आस्था मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते है कि हमारा राज्य हरियाणा नशे से मुक्त हो। नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसी मुहिम तहत डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई कर्मबीर, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील, एसपीओ प्रदीप कुमार की 2 नशा जागरूक टीमें बनाई गई है। यह टीमें गांव गांव जाकर आमजन सहित युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव बारे बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। आगे भी कैथल पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान को गति देते हुए जहां पर लगातार आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाकर नशा ना करने बारे जागरूक किया जाएगा, वहीं पर नशा के सौदागरों का नेटवर्क कुचलने के लिए विशेष मुहिम चलाकर नशा तस्करों को सलाखों पीछे भेजने का काम किया जाएगा। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा, जो देश के भविष्य है। एसपी ने कहा कि युवा वर्ग पढाई व खेलों में रूचि लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान देकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें। अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत कराना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। आमजन भी नशा मुक्त अभियान में अपना योगदान दें। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना डायल 112 पर पुलिस विभाग को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें।



