सिसला धाम में बाबा के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालुगण
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 6 जून। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सिसला धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा श्याम के दर्शन करने व उनका आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर माथा टेककर अपने सुखमय जीवन की कामना की। सिसला धाम में सुबह से ही श्रद्धालुगण बाबा के जयकारे लगाते हुए दरबार में पहुंचे। समूचा सिसला धाम व आसमान बाबा श्याम के जयकारे हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा से गंूज रहा था। बाबा के दरबार में गायक मंडली में सुभाष सांवरिया, बबीता अग्रवाल, सुदेश रोहिला, दीपक द्विवेदी व श्रीधर कौशिक की प्रस्तुतियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। पूरा वातावरण श्याम भक्ति में डूबा रहा और श्रद्धालुगण बाबा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। इस भव्य आयोजन में वीर बर्बरीक श्याम ट्रस्ट के प्रधान सुभाष सिसला, कोषाध्यक्ष बलवान शर्मा, सचिव रमेश मित्तल, संरक्षक डॉ. ऋषिपाल, जंगीर सिसला आदि ने बताया कि सिसला धाम में आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समिति सदस्य सीरिया फौजी, बलजीत सिंह, किताब सिंह, डॉ. ओमप्रकाश, दयानंद फौजी, पुजारी राजीव शर्मा, दीपक शर्मा, सुखदेव,देवी लाल, कुड़ा राम सहित अनेक गण्यमान्य लोग व हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।



