Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : पंजाबी सेवा सदन ने बांटा राशन , निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग...

कैथल : पंजाबी सेवा सदन ने बांटा राशन , निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग केंद्र का 13वा सत्र 9जून सेआरम्भ..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 जून। पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के वरिष्ठ सदस्य रजनीश गांधी जी व मोहिंद्र पपनेजा जी के बड़े भाई अशोक पपनेजा जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।प्रधान प्रदर्शन परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन  वितरित किया गया जो कि हर माह के पहले रविवार को दिया जाता है । परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जंहा जरूरतमंद परिवारों को राशन देने का कार्य कर रही है वंही देश हित में व प्रशासन के सहयोग के लिए भी समय समय पर कार्यक्रम  आयोजित करती है।सदन परिसर में बने भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान का लाभ शहर के हर वर्ग के युवा ले रहे हैं।पंजाबी सेवा सदन द्वारा हर तरह के कोर्स मुफ्त करवाए जाते हैं। कंप्यूटर केंद्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।परुथी ने बताया  कि कंप्यूटर केंद्र का 12वा बैच समाप्ति पर है। 13वा सत्र अगले सफ्ताह से शुरू किया जा रहा है कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थी पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में गर्मी की परेशानी को देखते हुए   बड़े हाल में कुछ नए एसी लगा दिए गए हैं और  20 छत के पंखे भी लगा दिए गए हैं।परुथी ने आगे बताया कि सदन की खूबसूरती बनाने और बढ़ाने के लिए शीघ्र ही एक खूबसूरत गेट का निर्माण करवाया जाएगा व इसी माह बड़े हाल के बाहर एसीपी शीट लगवाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।पंजाबी सेवा सदन के मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना व महासचिव संदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 20पंखे सदस्यों द्वारा भेंट किए गए।उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है आम जन को थोड़ी राशि में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवाना वैसे भी संस्था न लाभ न हानि के फार्मूले पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर सरकार द्वारा की जाने वाली जातीय जनगणना बारे भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर नरूला ने सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।इस अवसर परइंद्रजीत सरदाना,अशोक आर्य , भारत भूषण टक्कर,नरेंद्र निझावन,सुभाष कथूरिया, लखमी दास खुराना,मोहिंद्र पपनेजा, अनिल टक्कर, संदीप मलिक,अरविंद चावला,विशम्बर ईशपुनानी,राज कुमार दुआ,तुलसी मदान,राकेश मल्होत्रा,मदन कटारिया,यश तनेजा, सुदीप मलिक,मनोहर खुराना मन्नू,ज्ञान प्रकाशकुमार, चंद्र शेखर नरूला,महेश धमीजा,मोहिंद्र सोनी,राजेंद्र कुकरेजा,जगदीश कटारिया,सुरेश मदान,राजेंद्र आहूजा,मनोज कुर्रा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments