इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 05 जून। इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन एनर्जी एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया व प्राचार्या डा. आरती गर्ग ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर खुरानिया ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। वृक्षारोपण न केवल वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि जीवन को भी संतुलित बनाए रखता है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। इस आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय ने पर्यावरण जागरूकता का एक सशक्त संदेश समाज को दिया। मौके पर ग्रीन एनर्जी एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ सैल प्रभारी श्वेता गुप्ता व स्टाफ से अलका गोयल, रेणु शर्मा व राधिका शर्मा उपस्थित रहे।
कैथल : पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है : खुरानिया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


