इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 2 जून। पीएनबी बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ग्योंग में कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चंडीगढ़ से डीजीएम सुरेश शर्मा, सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी विभिन्न गांवों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। डीजीएम सुरेश शर्मा ने भारत सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान ऋण स्वीकृत किए गए। इसके अलावा सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने पीएनबी आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कोर्सज की सराहना की। इसके बाद मंडल प्रमुख ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ऋ ण संबंधित जानकारी प्रदान की गई। एलडीएम एसके नंदा ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आरसेटी निदेशक जगदीश कुमार ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख सर्वेन्द्र, एमसीसी प्रमुख अंकित, एलडीएम एसके नंदा, चीफ मैनेजर अनिल रहेजा और एचएसआरएलएम मनोज चहल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
कैथल : पीएनबी बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्योंग में किया गया कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


