इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 05 जून। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग के कर्मचारी परिवार पहचान पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड भी बनाते हैं। यह सुविधा नगर पालिका कैथल, बीडीपीओ कार्यालय कैथल, बीडीपीओ कार्यालय चीका, बीडीपीओ कार्यालय सीवन, नगर पालिका कलायत, नगर पालिका राजौंद, बीडीपीओ व नगर पालिका कार्यालय पूंडरी तथा तहसील कार्यालय ढांड में उपलब्ध है। यहां पर कोई भी नागरिक संबंधित दस्तावेजों के साथ निशुल्क अपना नया आधार कार्ड बनवा सकता है और पुराना अपडेट करवा सकता है। एडीसी ने परिवार पहचान पत्र बनाने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने आता है तो उसका नियमानुसार कार्य किया जाए। आधार कार्ड से संबंधित कार्य के पैसे चार्ज नहीं किए जाएं। अगर किसी की शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई कर्मचारी इस कार्य के फीस की मांग करता है तो अतिरिक्त उपायुक्त की ईमेल या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01746-234203 पर शिकायत दर्ज कर सकता है। एडीसी ने यह भी बताया कि नागरिक स्वयं भी आगामी 14 जून 2025 तक अपने पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज माई आधार पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉग इन करके नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आधार सेंटर पर निर्धारित शुल्क देकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकते हैं।


