Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : पूर्व सैनिक मास्टर वारन्ट ऑफसर निर्मल सिंह पंच तत्व में...

कैथल : पूर्व सैनिक मास्टर वारन्ट ऑफसर निर्मल सिंह पंच तत्व में विलीन

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 29 मई । पूर्व सैनिक मास्टर वारंट ऑफिसर निर्मल सिंह का आज 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने भारतीय वायु सेना में 38 वर्ष मातृभूमि की सेवा की। उनके पैतृक गांंव सलेमपुर में सम्मान सहित उनका अ्रतिम संसकार किया गया। पूर्व सैनिक वैल्फेयर एसोसिएशन को इसकी सूचना मिली तो वे श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में पहुंचे। एमडब्ल्यूओ निर्मल सिंह को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर वायु सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों ने उनके पार्थिक शरीर को तिरंगा ओढ़ाया। वायु सेना की ओर से एचएफओ हरद्वारी लाल व पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल की ओर से एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने रीट चढ़ाई। भारतीय वायु सेना के जेडब्ल्यूओ रोबिन मलिक, सार्जेंट कृष्ण, कोपल रोहित, सभी पूर्व सैनिकों, सगे संबंधियों व परिवार के सदस्यों ने फूल माला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद एचएफओ हरद्वारी लाल व एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी, महासचिव जेडब्ल्यूओ दलबीर सिंह ने तिरंगा उनके पुत्र अमनदीप सिंह को भेंट किया। तत्पश्चात उनके पुत्र अमनदीप सिंह ने सरदार निर्मल सिंह को मुखाग्नि दी। एचएफओ एमएस राणा, डब्ल्यूओ अनिल पुनिया, सुबेदार अवतार सिंह गहुला प्रधान, डब्ल्यूओ राजपाल कुण्डू, सार्जेंट अमृत लाल, सार्जेंट महावीर, सार्जेंट शमशेर सिंह रेड्डी, सुबेदार मेजर खजान सिंह, रिसालदार कर्मवीर भाल, दफेदार बलदेव सिंह, रिसाल दार बलदेव सिंह सैनी, हवलदार कुलदीप ढांडा, हवलदार अमित शर्मा, सुबेदार नवरंग लाल, हवलदार सत्यवान पुनिया, हवलदार तरसेम शर्मा, सुबेदार युद्धवीर सिंह, हवलदार अमृत सिह, हवलदार जगतार सिंह आदि बहुत से पूर्व सैनिक अंतिम यात्रा में शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments