देश संकल्प से सिद्धि की ओर से बन रहा मजबूत
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 6 जून। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की नई ऊंचाइयां छू रहा है। पिछले 11 वर्ष केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, गरीब कल्याण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को एक नई पहचान मिली है। आज देश विकास, नवाचार एवं जनकल्याण के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। देश पीएम मोदी की अगुवाई में संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को आगे बढ़ाया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का प्रत्येक वर्ग खुश नजर आ रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मूल मंत्र पर चलते हुए सभी वर्गो के कल्याण के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने कई योजना लागू की हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है।विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम, पीएम-किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत गरीब व्यक्ति को मुक्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रहा है। हैप्पी कार्ड योजना के माध्यम से जहां गरीब व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर की यात्रा निशुल्क कर सकता है, वहीं पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल पर सब्सिडी देकर गरीबों के घरों को रोशन करने का काम किया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों को उनके घर द्वार पर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाएं।


