Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : भाजपा ने 11 साल में जनता को कागजी विकास में...

कैथल : भाजपा ने 11 साल में जनता को कागजी विकास में ही उलझाकर रखा : मटौर

गरीबों पर बोझ साबित हो रही भाजपा सरकार के स्मार्ट जुमलों की असलियत..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,8 जून।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार जनता पर नए-नए प्रयोग कर रही है। कभी बिजली के मीटर घरों से बाहर करवा रही थी, अब प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी में जुटी है। सवाल उठता है कि यदि जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के मामले में भी सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही और इन सेवाओं के लिए शुल्क भी पहले क्यों मांग रही है। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में मटौर ने कहा कि हर घर जल का नारा अब तक सिर्फ नारों तक ही सीमित है, धरातल पर हकीकत कुछ और है। इस नीति का सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर पड़ेगा। अमीर वर्ग तो प्रीपेड सिस्टम में भी आराम से एडवांस भुगतान कर सकेगा, लेकिन गरीब जो आज भी महीने-महीने की प्लानिंग से घर चलाते हैं, वह बिजली कटौती और अंधेरे में रहने को मजबूर होंगे। भाजपा को हरियाणा में 11 साल हो चुके हैं, लेकिन जनता को अब तक कागजों के विकास में ही उलझाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के जरिये सर्टिफिकेट लेने में लोग 15-15 दिन तक भटक रहे हैं। न तो सर्वर अपग्रेड किए गए, न ही पोर्टल को ठीक से ऑपरेट किया जा रहा है।

हरियाणा में ही क्यों होते हैं सारे प्रयोग

युवा आप नेता जगमग मटौर ने सवाल उठाया कि मनोहर लाल केंद्र सरकार के विद्युत मंत्री हैं इसलिए देश के अन्य किसी राज्य से भी योजनाओं की शुरुआत करनी चाहिए। क्या स्मार्ट मीटर और अन्य नए प्रयोग सिर्फ हरियाणा की जनता पर ही किए जाएंगे। क्या अन्य राज्यों में ऐसी कोई योजना नहीं है। क्यों हरियाणा की जनता को बार-बार प्रयोगशाला बना दिया गया है। आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब बिजली के तारें और खंभे ही जर्जर स्थिति में हैं, तब स्मार्ट मीटर लगाकर किसका भला होगा। भाजपा सरकार की ये नीति गरीबों के खिलाफ है। हरियाणा की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हम इन मुद्दों को हर मंच पर उठाएंगे और जनता को जागरूक करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments