इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 31 मई । संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई अशोक कुमार की टीम द्वारा आरोपी लखन माजरा जिला रोहतक निवासी मुकेश को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भागल निवासी निवासी लाल सिंह की शिकायत अनुसार 30 अप्रैल को मकान की पीछे की खिड़की उखाड़ कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 तोला आभूषण व 1 लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके है। जबकि उक्त मामले की जांच दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा तीसरे आरोपी डेरा संधु फार्म पेहवा निवासी कुलदीप उर्फ काकू को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड दौरान पूछताछ उपरांत आरोपी मुकेश को काबू किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 15 ग्राम सोना आभूषण व 120 ग्राम चांदी आभूषण बरामद किए गए। दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


