इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 31 मई । जनपद के गांव बाकल में एक मां ने 2 बेटियों संग सुसाइड कर लिया सुसाइड का कारण बड़ी बेटी-दामाद में चल रहा विवाद बताया जा रहा है। छोटी बेटी 2 दिन पहले ससुराल से मायके आई थी। बताया गया है कि तीनों ने सुबह घर में कीटनाशक दवाई पी ली। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो सुसाइड की वजह बड़ी बेटी के पति को बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में 60 वर्षीया मां गुड्डी देवी और उसकी दो बेटियां 40 वर्षीया निशा और 27 वर्षीया पूजा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पूजा की शादी कुछ महीने पहले ही कैथल के बंदराना गांव में हुई थी। वह 2 दिन पहले ही अपने मायके आई थी। बड़ी बेटी निशा की शादी करनाल के माजरा रोड़ान में हुई थी। निशा का पति काला अमेरिका में रहता है। गुड्डी देवी का एक बेटा है जो अभी अमेरिका में है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक मामला पारिवारिक कलह लग रहा है। मां ने दोनों बेटियों के साथ कीटनाशक दवा पी ली जिससे तीनों की हो मौत हो गई। बता दें कि गुड्डी के पति की भी कई साल पहले मौत हो गई थी।
कैथल : मां ने दो बेटियों संग निगला जहर, तीनोंं की मौत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


