इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 जून। नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल द्वारा दया गुप्ता मानव मन्दिर के माध्यम से मोटीवेशनल लेक्चर्स और वैचारिक संगोष्ठी की श्रृंखला की कड़ी में आरकेएसडी महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग से डॉ पूजा गुप्ता ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्मज्ञान विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सबसे पहले शाखा सहसचिव डा नरेश गर्ग ने, डॉ पूजा गुप्ता का पटका पहनकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शाखा कैथल द्वारा संयोजक डॉ विवेक गर्ग के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग निर्माण एवं वितरण सुविधा, फिजियोथेरपी केन्द्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र और मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य, शैक्षणिक और रोजगार संबंधित सेवा कार्य सुचारु रूप से चलाये जा रहे हैं। डॉ पूजा गुप्ता ने अपने संबोधन मे विद्यार्थियों को अपनी क्षमता, कमी, अवसर और चुनौतियों का आत्म विश्लेषण करने की सलाह दी। उन्होंने डॉ कलाम का उदाहरण देते हुए समझाया कि किसी एक कार्य में असफलता किसी बड़े कार्य के लिए आपका मार्ग प्रशस्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि अपनी भावनाओं का सटीक विश्लेषण करके हम अपनी कमियों पर काबू पा सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद डॉ दया गुप्ता ने भी बच्चों को जीवन में नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। अंत में डॉ नरेश गर्ग ने डॉ पूजा गुप्ता का उनके उत्कृष्ट उदबोधन के लिए धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि संस्थान के विद्यार्थी इन जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अवश्य उतारेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार सांझे किये। कंप्यूटर प्रशिक्षक आशीष, सिलाई प्रशिक्षक पूनम, मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षक नोहित एवं केन्द्र प्रमुख पंकज शर्मा ने सुचारु रूप से इस गतिविधि को अंजाम दिया।
कैथल : मानसिक स्वास्थ्य के लिए सर्वप्रथम स्वयं की पहचान अति आवश्यक है : डॉ पूजा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


