Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल में वकीलों के लिए ओपीडी फ्री, टेस्ट करवाने पर भी मिलेगी...

कैथल में वकीलों के लिए ओपीडी फ्री, टेस्ट करवाने पर भी मिलेगी छूट


इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल, 23 मई ।कैथल के कुछ डॉक्टरों, अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों ने वकीलों के लिए मुफ्त ओपीडी और टेस्टों में छूट देने का ऐलान किया है। इस बारे में इन डॉक्टरों ने बार रूम में वकीलों के साथ मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने की। संदीप शर्मा ने बताया कि जैन अस्पताल के डॉक्टर मयंक जैन, दशमेश अल्ट्रासाऊंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह, श्री अस्पताल के डॉक्टर पंकज रावीश, चंडीगढ़ अस्पताल के डॉक्टर सोनाली ढिल्लों और आध्या डेंटल केयर से डॉक्टर कनिका ढल ने घोषणा की है कि परिचय पत्र दिखाने पर वकीलों के लिए ओपीडी फ्री रहेगी। इसके अलावा ईको टेस्ट पर उन्हें 50 प्रतिशत तथा अन्य प्रकार के टेस्टों में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए वकील रिलेशनशिप मैनेजर विकास पंवार के फोन नंबर 8708110573 पर संपर्क करके अप्वांटमैंट ले सकते हैं। वकीलों को संबोधित करते हुए सभी डॉक्टरों ने कहा कि वकील अपने तरीके से समाज सेवा करते हैं, सभी को न्याय दिलवाते हैं। हमें वकीलों के बीच में आकर बहुत अच्छा लगा। हम हर प्रकार से वकीलों के साथ हैं। इससे पूर्व बाहर रूम में पहुंचने पर एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वाधवा, सचिव सचिन सिंघल, सह सचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया ने डॉक्टरों का स्वागत किया। बार की तरफ से डाक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वकीलों के लिए ओपीडी फ्री करने और टेस्टों में छूट देने पर बार के प्रधान संदीप शर्मा ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments