इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 05 जून।साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के साथ साथ जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार साइबर ठगो पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही रही है। ऐसे ही मोबाइल टॉवर लगवाने के नाम पर लाखों रूपये धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी न्यू मोडल टाउन हिसार निवासी अशोक तथा हांसी निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की सीवन निवासी हरीश कुमार की शिकायत अनुसार उसने 18 अप्रैल को यूट्यूब पर मोबाइल टावर लगवाने का विज्ञापन देखा था, जिसे देख कर उसने टावर लगवाने के लिए अप्लाई कर दिया। 19 अप्रैल को उसके पास अनजान व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं राजेश मिश्रा बात कर रहा हूं, आपने छत पर टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। कुछ बात करने के बाद आरोपी ने कॉल काट दी और दोबारा 21 अप्रैल को कॉल की। टावर लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के 1150 रुपए मांगे। आरोपी द्वारा भेजे गए स्कैनर पर उसने रुपए भेज दिए। इसके बाद उससे अलग-अलग खर्च के नाम पर एक लाख 48 हजार 740 रुपए ठग लिए। आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही 2 आरोपी काबू किए जा चुके है। उक्त दोनो आरोपी भी उक्त धोखाधड़ी की वारदात में शामिल थे। दोनों आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कैथल : मोबाइल टॉवर लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में 2 आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


