Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : यूजी कक्षा में प्रवेश हेतू अब तक हुए 1200 पंजीकरण

कैथल : यूजी कक्षा में प्रवेश हेतू अब तक हुए 1200 पंजीकरण

 इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 29 मई । आरकेएसडी कॉलेज कैथल में (यूजी) कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरे उत्साह के साथ जारी है। अब तक कुल 1200 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संचालित बहुविषयक पाठ्यक्रम न केवल अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हैं बल्कि छात्रों को जीवन कौशल, अनुसंधान, और नवाचार में भी सक्षम बनाते हैं। कॉलेज छात्रों को केवल डिग्री ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए तैयार करने वाली समग्र शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रवेश प्रभारी डॉ. विकास भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों की ओर से प्रवेश प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में 70 से अधिक विषय संयोजनों की सुविधा दी गई है जो विद्यार्थियों को अपनी रुचि और करियर की दिशा के अनुसार विकल्प चुनने का अवसर प्रदान करती है। हेल्प डेस्क संयोजक और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. एसपी वर्मा ने जानकारी दी कि कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यरत है जहां छात्रों को पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, विषय चयन, प्रवेश से संबंधित हर जानकारी दी जा रही है। कॉलेज की राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत पहुंच है और विभिन्न शिक्षण, औद्योगिक व सरकारी संस्थानों के साथ अनेक महत्वपूर्ण एमओयू किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments