इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 जून। राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टेपबॉल संघ द्वारा लडक़े व लड़कियां दोनों वर्ग में टीम की घोषणा हरियाणा टेपबाल संघ के महासचिव संजय सैन ने की। उन्होंने बताया कि टेपबॉल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 जून को नोएडा कालेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन नोएडा में किया जाना है। इस प्रतियोगिता में देष भर से लगभग 13 राज्यों से टीम आने की संभावना है। लड़कियों की टीम की कप्तान कनिष्का व उपकप्तान सिमरन को चुना गया है। टीम के अन्य खिलाडिय़ों में माही, पायल सिसोदिया, श्वेता, नेहा, जानवी, शिखा, अंतरा, ज्योति, नवनूर कौर, भूमि, मोनिका शामिल हैं। लडक़ों की टीम का कप्तान बब्बू सीवन व उपकप्तान रितेश कौशिक को चुना गया। अन्य खिलाडिय़ों में देवांश, समर वीर, साहिल हांडा, हेमंत, तुषार, देव, रितेश,युगराज, अभिनव, योगेश, नमन, सुमित राणा, रक्षित चौधरी को जगह मिली है। इस अवसर पर हरियाणा का सहयोगी स्टाफ कोच सुदर्शन सिंह सीवन, संजय कौशिक, गुरपेज सिंह, सुमन वत्स, इंदर गोस्वामी उपस्थित रहे।


