इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 8 जून।आज शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार के आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नावच (नौच) में भारतीय भाषा उत्सव 2025-26 का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य होशियार सिंह ने अपने जीवन के अनुभव और प्ररेणादायक प्रसंग विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। प्राध्यापक हिंदी हुशन कुमार ने बीरदेव सिद्धप्पा डोने के प्रतिभा सपन्न जीवन के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि बीरदेव ने बकरी चरवाही करते हुए संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी और वर्ष 2024 की परीक्षा में 55वां रैंक प्राप्त कर देश के युवा के लिए प्ररेणा बनें। भूतपूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पंवार और गांव क्वारतन के रहने वाले डॉ. अमित का उदाहरण दिया ताकि विद्यार्थियों को उनके संघर्ष और उपलब्धियों से प्रेरणा मिलें। प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रतिभाएं दिखाई। इस अवसर पर दिनेश संस्कृत प्राध्यापक, कृष्ण गणित अध्यापक, सुरिंद्र हिंदी अध्यापक, जैल सिंह अंग्रेजी अध्यापक, मनदीप पंजाबी अध्यापक, सुमन संस्कृत अध्यापिका, मुकेश विज्ञान अध्यापक ने भी अपने विचार सांझा किए।
कैथल : रा. व.मा. वि. नौच में भारतीय भाषा उत्सव 2025-26 का समापन कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


