इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 7 जून। हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल के रिटायर्ड पेंशनर्ज ने विद्युत सदन पेहवा चौक पर मासिक मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता बलबीर सिंह जिला प्रधान व मंच का संचालन सचिव महिन्द्र पाल सैनी ने किया। वक्ताओं ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नितियों की घोर निन्दा की। सरकार अपने वेतन भत्ते एक स्वर में 24 प्रतिशत बढ़ा लेते हैं परन्तु रिटायर्ड कर्मचारियों का मात्र 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया। वक्ताओं ने मांग कि कि रिटायरमेंट के बाद 65, 70, 75 वर्ष आयु पर 5-5 प्रतिशत पैंशन बढ़ाई जाए क्योंकि 80 वर्ष कि आयु पर 20 प्रतिशत बढ़ती है परन्तु उस समय 5-7 प्रतिशत ही रिटायर्ड जीवित रहते हैं। इसलिए पांच-पांच वर्ष बाद बढ़ोतरी कि जाए। 25 मार्च को पेश फाइनैंस बिल से पैंशनर्ज को आठवें वेतन आयोग से वंचित करने के क्लाज को हटाया जाए। पैंशनर्ज की कम्यूटेशन की रिकवरी 10 वर्ष 8 महीने बाद बन्द की जाए, पैंशनर्ज को कैशलैस मैडिकल सुविधा दी जाए, 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाए अन्यथा पैंशनर्ज राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर वीके चावला, बलवंत राज, राजकुमार सिसमोर, सुरेश शर्मा, चन्द्रभान चहल मौजूद रहे। आज उन सभी पैंनशर्ज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिनका जन्म दिन इस महीने में आता है।
कैथल : रिटायर्ड कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


