Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedकैथल विधायक लीलाराम ने कहा कांग्रेस राज में बेरोजगार युवाओं को जमकर...

कैथल विधायक लीलाराम ने कहा कांग्रेस राज में बेरोजगार युवाओं को जमकर लूटा है पर्ची और खर्ची के बगैर कांग्रेस सरकार में नौकरी नहीं मिलती थी ..

कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग को गरीब बच्चों को रोजगार मिलने से तकलीफ : लीला राम
बिना पर्ची और बिना खर्ची से युवा खुश : लीला राम
 कैथल l विधायक लीलाराम ने भाजपा सरकार में 7450 टीजीटी भर्ती हुए युवाओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और उनको आशीर्वाद दिया । लीलाराम ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है जिसमें गरीब व्यक्ति का बच्चा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी लग रहा है । विधायक ने कहा कि यह पहला अवसर है जब अंतिम व्यक्ति भी अगर उसमें योग्यता है तो वह नौकरी प्राप्त कर रहा है। लीलाराम ने नई टीजीटी भर्ती हुए बच्चों को कहा कि आपके ऊपर समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । आप शिक्षक को समाज में प्रकाश फैलाने का कार्य करना चाहिए। गांव दयोरा से लगे वीर सिंह ने बताया कि हमें बहुत मजा आया कि बिना बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी मिल गई। क्योडक के प्रवीण कुमार ने बताया कि युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है ।जिसका हमें बहुत आनंद आया । किसी व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। विधायक ने बताया कि जब भाजपा सरकार इतनी सारी भर्तियां कर रही है तो कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़ उठने लगती है। लीलाराम ने कहा कि कांग्रेस का एक वर्ग भर्ती रोको गैंग के नाम से प्रसिद्ध है । जिसके मुखिया रणदीप सुरजेवाला है । हरियाणा में जब किसी गरीब व्यक्ति को नौकरी मिलती है तो रणदीप सुरजेवाला के पेट में मरोड़ उठती है, उनको बहुत तकलीफ होती है कि भाजपा सरकार में युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी क्यों दी जा रही है ।क्योंकि इन लोगों ने कांग्रेस राज में बेरोजगार युवाओं को जमकर लूटा है पर्ची और खर्ची के बगैर कांग्रेस सरकार में नौकरी नहीं मिलती थी । लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से पर्ची और खर्ची के बिना बेरोजगार युवाओं को दलित और पिछड़े लोगों को नौकरियां मिल रही हैं । कांग्रेस के राज में पिछड़ों और दलितों के बच्चों से भेदभाव किया जाता था । लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गरीब परिवारों के बच्चों को जो दलित और पिछड़ा समाज के बच्चे हैं उनको रोजगार देने का काम किया है । सभी को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार दिया जा रहा है । इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन ,नरेश मित्तल , कश्मीर सिंह जगदीशपुरा, संदीप शर्मा चौथ, विकास कठवाड़ , सत्तू कठवाड़, ओमपाल क्योडक,जय भगवान शर्मा चौथ, साहिल शर्मा, सत्यवान मेहरा , कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments