इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 30 मई ।पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ के साथ बैठक कर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न वार्डों का दौरा कर सुधार के निर्देश जारी किए। उन्होंने शौचालयों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों से जिला अस्पताल में आ रही समस्याओं की जानकारी हासिल की। जिला अस्पताल भवन की मरम्मत की आवश्यकता पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके पर बुलाया और निर्देश दिए कि जिला अस्पताल भवन की मरम्मत व पार्किंग स्थल के सुधार के लिए एस्टीमेट बनाएं। सरकार से मांग करके बजट लाया जाएगा। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की जाएगी कि इस प्लांट को अपडेट किया जाए। ताकि ऑक्सीजन को स्टोर करके आस-पास के क्षेत्रों में भी जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने किसी भी तरह की आपात स्थिति के समय में आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली। साथ ही जिला अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। विधायक ने चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए भी आला अधिकारियों से बातचीत का आश्वासन दिया। साथ ही जिला अस्पताल में उपलब्ध दवाईओं, एंबुलेंस, जीवन रक्षक प्रणालीयुक्त एंबुलेंस की संख्या के बारे में जानकारी हासिल की।विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत गंभीर बीमारियों का निशुल्क ईलाज करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करके यहां स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को अपग्रेड करवाया जाएगा। साथ ही कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। इस अवसर पर सीएमओ डा. रेणु चावला, पीएमओ डा. सचिन मांडले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कैथल: विधायक सतपाल जांबा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


