Thursday, December 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला...

कैथल : शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 88 मामलों में 131 आरोपी गिरफ्तार

29 लाख 16 हजार 630 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद..

15 बेल जंपर तथा 5 पी.ओ. भी किए गए काबु..

इंडिया गौरव ब्यूरो  रमेश तंवर कैथल,5 जून।पुलिस द्वारा जिला में एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह मई के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 88 मामलों में 131 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मई माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 31 मामलों में 66 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 29 लाख 16 हजार 630 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 8 मामले दर्ज करके 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 1 किलो 431 ग्राम अफीम, 1 किलो 775 ग्राम चूरा पोस्त, 7.88 ग्राम हेरोइन, 1 किलो 30 ग्राम चरस, 1 किलो 960 ग्राम गांजा तथा 584 ग्राम डोडा पोस्त सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। मई माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 40 मामलों में 40 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 516 बोतल देसी, 304 बोतल हथकढी, 31 बोतल अंग्रेजी शराब, 32 बोतल बीयर तथा 1285 लीटर लाहण बरामद हुआ। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 9 मामले में 12 आरोपियों को काबू करके 9 देसी पिस्तौल व 7 कारतुस बरामद हुए। इसके अतिरिक्त मई माह दौरान पुलिस द्वारा 15 बेल जंपर, 5 पी.ओ. को काबू किया गया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व आमजन की जानमाल की सुरक्षा करना है। जिला पुलिस अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक अपराधियों, शराब, नशा व असला तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन कर रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था नही बीगडने दी जाएगी। एसपी ने आमजन से भी अपील  की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भिकता से तुरंत पुलिस को दे,ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments