इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,8 जून। श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति कैथल द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम खाटू श्याम धाम व सालासर धाम के लिए निशुल्क मासिक बस यात्रा को रवाना किया गया। इस बस यात्रा में 61 श्रद्धालु धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रवाना हुए। संस्था के संरक्षक सुभाष सिंगवाल ने नारियल तोडक़र व मोहन गर्ग सोंगल ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। समिति के प्रधान राजेश गोयल, अध्यक्ष प्रीति पाल बंसल, सचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि हर मास धार्मिक स्थलों की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य आयोजित की जाती है। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्री बालाजी महाराज व श्याम बाबा के दर्शन करते हैं व दरबार में अपनी मनोकामना की अर्जी लगाते हैं। बालाजी महाराज व श्याम बाबा सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। बस यात्रा के सफल आयोजन पर समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर कृष्ण सिंगला, ईश्वर खनोरी, अशोक गाबा, संजय गोयल, रमेश खुरानिया, संजीव गर्ग, देवी प्रसन्न, सतीश रोहेड़ा व मोनू केटर आदि उपस्थित थे।
कैथल : श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति द्वारा धार्मिक बस यात्रा रवाना
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


