इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 29 मई । डीसी प्रीति ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है। यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करवाने की अंतिम तिथि 14 जून तक है। नागरिक स्वयं भी http://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर भी इ से अपडेट कराया जा सकता है।उन्होंने बताया कि आधार की जानकारी अपडेट करने की सुविधा सिर्फ यूआईडीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर ही उपलब्ध है। पहचान और पते के दस्तावेज़ http://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर आधार नंबर से लॉग इन करके अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने पिछले 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, वे समय रहते अपडेशन करा लें ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में परेशानी का सामना न करना पड़े। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। इसे अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
कैथल :14 तक कराएं अपना आधार कार्ड अपडेट- डीसी प्रीति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


