एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके लिया गया है 8 दिन के पुलिस रिमांड पर..
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 05 जून। नशा तस्करों पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार लगातार कैथल पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एसआई जयभगवान, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई जसमेर सिंह, चालक संदीप व होमगार्ड विकास की टीम द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी में 200 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त छोड़कर भागने के मामले में आरोपी गांव कर्मगढ जिला जींद निवासी दलेल उर्फ देला को संगरूर पंजाब से काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को एंटी व्हीकल स्टाफ पुलिस टीम द्वारा रात्रिकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर बढसिकरी बालु रोड पर वाहनों की निगरानी शुरु की गई। जहां कुछ समय बाद डीपर जलती एक गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार चालक व उसका अन्य साथी गाड़ी को मौके पर छोड़कर धुंध व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे। जांच दौरान गाड़ी में लदे 10 प्लास्टिक कट्टो से 200 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज करके आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ था कि उक्त नशा तस्करी में आरोपी गांव मोहलखेड़ा निवासी गुरमेल सिंह तथा दलेल उपरोक्त शामिल थे जो मौका से फरार हो गए थे। आरोपी गुरमेल को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा गिरफ्तार करके 10 जून तक 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी गुरमेल से पूछताछ उपरांत आरोपी दलेल को काबू किया गया। आरोपी दलेल का न्यायालय से 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


