इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई ।पूर्व सैनिक कैप्टन मेहर चंद मनचंदा ईएमई कोर (82 वर्ष) का 26 मई को स्वर्गवास हो गया। उनका पार्थिक शरीर रात को अस्पताल में रखा गया और 27 मई को दोपहर 12 बजे प्रताप गेट के शमशान घाट में पूर्व सैनिकों द्वारा तिरंगा औढा कर शमशान घाट ले जाया गया। वहां जाने के बाद एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी और कैप्टन के पुत्र कर्नल राकेश मनचंदा ने रीट चढ़ाई। पूर्व सैनिकों ने फूल मालाओं व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद तिरंगा उनके पुत्र संजीव कुमार मनचंदा व कर्नल राकेश मनचंदा को भेंट किया गया। प्रधान ने कहा कि ये हमारी एसोसिएशन की तरफ से हमारे पूर्व सैनिक के परिवार को जो उनकी याद हमेशा दिलाता रहेगा। आज एक और जांबाज ग्रेनेडियर गुरमित सिंह निवासी गांव करोड़ा 6-7 वर्ष तक मातृभूमि की सेवा के उपरांत दिवंगत हो गए। उनका पार्थिव शरीर सुबह तक उनके पैतृक गांव करोड़ा में पहुंचेगा जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सैन्य अधिकारियों, जिला प्रशासन, पूर्व सैनिकों की उपस्थित में किया जाएगा। कैप्टन मनचंदा को श्रद्धांजलि देने वालों में कैप्टन रवि दत्त शर्मा, हवलदार मदन सिंह चहल, सूबेदार बलबीर सिंह माजरा, सूबेदार विजय शर्मा, सुबेदार उदय भान शर्मा, रिसालदार कर्मवीर भाल, सूबेदार मेजर खजान सिंह, दफेदार बलदेव सिंह, हवलदार जीत फौजी अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
कैप्टन मेहर चंद मनचंदा पंचतत्व में विलीन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


