कैथल में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनवाई के दौरान शहर की ग्योंग ड्रेन में गंदा पानी डालने वाले पांच विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इनमें पंचायती राज विभाग. जन स्वास्थ्य विभाग. कैथल नगर परिषद.नागरिक अस्पताल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के नाम शामिल है।हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नवंबर के पहले सप्ताह में पांच सरकारी विभागों पर पर कार्रवाई की थी। बोर्ड ने सभी विभागों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। विभागों को 15 दिनों तक जुर्माने की राशि भरनी बारे बोला गया था। जिसमें कहा गया था कि अगर उनके द्वारा जुर्माना नहीं भरा गया तो बोर्ड की तरफ से संबंधित विभाग के अधिकारी पर केस दर्ज करवाया जाएगा। बोर्ड की टीम ने ग्योंग ड्रेन से अलग-अलग जगहों से पानी के नौ सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए पंचकूला स्थित लैब में भेजा गया था। इनकी रिपोर्ट आने पर सभी सैंपल फेल पाए गए थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की बड़ी कार्रवाई कैथल में..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


