इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई । श्री गीता भवन मन्दिर सभा,कैथल के प्रधान श्री कैलाश भगत जी अध्यक्षता श्री गीता भवन मन्दिर में बैठक हुई।इस बैठक में प्रधान श्री कैलाश भगत जी ने सभा के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी। इस अवसर पर प्रधान कैलाश भगत ने श्री गीता भवन मन्दिर सभा के महासचिव के रूप में सुभाष नारंग,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खुराना,उप प्रधान,तुलसी दास सचदेवा, इन्द्रजीत सरदाना,रमेश सचदेवा, राजकुमार मुखीजा,सतीश सोनी,ऑडिटर राम किशन डिगानी,सचिव नरेन्द्र निझावन,सह सचिव सतपाल चूघ,प्रेस सचिव सुषम कपूर, सलाहकार डॉ.प्रदीप शर्मा,पवन सरदाना,रजत थरेजा, विवेक मलिक, सुमित अरोड़ा को जिम्मेवारी सौंपी। पदाधिकारियों की पहली बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि महिला शक्ति श्री गीता भवन मन्दिर सभा के कार्यों में महिलाएं अपना बढ़चढ़ कर अपना सहयोग करे इस उद्देश्य से अब महिला शक्ति भी श्री गीता भवन मन्दिर की सक्रिय सदस्य बन सकती हैं।इस अवसर पर प्रधान कैलाश भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं, तो वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाती हैं।आज हम उन सभी महिलाओं को नमन करते हैं जो परिवार, समाज और देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनकी संघर्ष, आत्मनिर्भरता और अदम्य साहस हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हर महिला को सम्मान, समानता और अवसर मिले, ताकि एक सशक्त, सुरक्षित और उन्नत समाज का निर्माण हो सके।उन्होंने बताया कि श्री गीता भवन में नवनिर्मित मंदिर का निर्माण जल्द आरम्भ किया जाएगा। मन्दिर का स्वरूप बहुत ही सुन्दर हो भव्य हो ओर लोगों की आस्था का केंद्र बने यही प्रयास रहेगा।उन्होंने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी गठित की जाएगी और गीता भवन में चल रहे कार्यों को गति मिले इसलिए हर कार्य के लिए सब कमेटियां बनाई जाएगी। महासचिव सुभाष नारंग ने बताया किजो महिला इस सेवा कार्य में योगदान करना चाहती है उनके लिए आजीवन सदस्य बनने की प्रक्रिया 21/05/25 से लेकर 05/06/25 तक खुली रहेगी। अत: महिला शक्ति से निवेदन है कि आप श्री गीता भवन मन्दिर सभा की सक्रिय सदस्य बनकर श्री गीता भवन मन्दिर के सेवा कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग ले।
कैलाश भगत जी अध्यक्षता श्री गीता भवन मन्दिर में बैठक हुई
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


